रायपुर। शीतलहर के चलते स्कूलों का टाइम बदला गया है. स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव 10 जनवरी तक प्रभावशील रहेगा. रायपुर के समस्त शासकीय, निजी, अनुदान प्राप्त और मदरसों में नई टाइमिंग लागू होंगे. बच्चों और पालकों की शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में टाइमिंग बदलाव का फैसला लिया है.

परिवर्तित समय के अनुसार दो पाली में संचालित विद्यालयों में से कनिष्ठ विद्यालयों का समय सुबह साढ़े 8 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक एवं वरिष्ठ विद्यालयों का समय दोपहर 12:45 से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है. वही एक पाली में संचालित विद्यालय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होंगे. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर के हस्ताक्षरित आदेश जारी कर दिया गया है.