टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर फ़िल्म बागी 3 की शूटिंग में बिजी है । एक्शन फ़्रैंचाइजी के लिए लोकप्रिय बागी 3 में टाइगर श्रॉफ खतरनाक एक्शन सीन करते हुए दिखाई देंगे जो अंतरर्राष्ट्रीय स्तर के होंगे । मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में निपुण टाइगर ने बागी 3 के लिए कलारीपयट्टू, कंग फू, क्राव मागा, किक बॉक्सिंग और मुआय थाई का कड़ा अभ्यास किया है । इन सभी के अलावा टाइगर ने फिल्म के लिए खास तौर पर हैवी आर्टिलरी का अभ्यास भी किया है । हाल ही में टाइगर श्रॉफ सर्बिया से बागी 3 के 40 दिन के शूटिंग शेड्यूल से वापस लौटे है । लेकिन लगता है उनका ‘मैट्रिक्स’ हैंगओवर खत्म नहीं हुआ है ।
टाइगर श्रॉफ का मैट्रिक्स के लिए ऑडिशन
दरअसल, टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है । शेयर किए गए वीडियो में टाइगर Keanu Reeves के पॉप्युलर ऐक्शन सीन पर हाथ आजमाते दिख रहे हैं । अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा, ‘मैट्रिक्स के लिए ऑडिशन ।’