भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का अंतिम मुकाबला 10 जनवरी को खेला जाएगा। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था वहीं दूसरे मैच को भारत ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। दूसरे मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने। पुणे में भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा बड़े रिकॉर्ड बनाए जा सकते हैं।
आईए आपको उनके बारे में बताते हैं
1. जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के नाम 52-52 टी-20 इंटरनेशनल विकेट हैं। तीनों गेंदबाज भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज है। इस मैच में बुमराह और चहल के पास आगे निकलने का मौका रहेगा।
2. भारत और श्रीलंका के बीच 18 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 12 मैच जीता है वहीं श्रीलंका को 5 जीत मिली है। वह रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेंगे।
3. शार्दुल ठाकुर पुणे में 6 विकेट लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में उनके 100 विकेट पूरे हो जाएंगे।
4. विराट कोहली इस मुकाबले में 2 चौके लगाते ही टी-20 क्रिकेट में 800 चौके पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
5. लसिथ मलिंगा के नाम 545 इंटरनेशनल विकेट दर्ज है। इस मुकाबले 5 विकेट लेकर वह अपने 550 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर सकते हैं।
6. टी-20 आई में विराट कोहली के नाम 73 छक्के हैं। भारतीय टीम के दिग्गज युवराज सिंह के नाम 74 छक्के हैं। वह दो छक्के लगाते ही युवराज को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएगे।
7. विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले 71 पारियों में 248 चौके लगाए हैं। पुणे में दो चौके लगाते ही वह टी-20 इंटरनेशनल में 250 चौके लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
8. पुणे के इस मैदान पर अभी तक किसी भारतीय बल्लेबाज ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक नहीं बनाया है। युवराज सिंह ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 36 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।