वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D का सभी को बेसब्री से इंतजार है। स्ट्रीट डांसर का इंतजार थोड़ा कम हुआ है। फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में वरुण और श्रद्धा के अलावा अपारशक्ति खुराना, नोरा फतेही और प्रभुदेवा अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
ट्रेलर की बात करें तो शुरूआत में इंडिया-पाकिस्तान की चिरपरिचित जंग है जो क्रिकेट मैच से डांस फ्लोर तक आ गई है। फिल्म में वरुण धवन भारत के हैं और श्रद्धा कपूर पाकिस्तानी डांसर है। भारत और पाक में डांस की जंग तब एकता में बदल जाती है जब दोनों देशों के कुछ लोग फंस जाते हैं। इसी बीच शानदार एंट्री है प्रभुदेवा और नोरा फतेही की। डायलॉग्स रोचक हैं, श्रद्धा डांसर के रोल में कुछ खास नहीं दिखा पाई जबकि ट्रेलर में वरुण के लिए काफी स्कोप दिखा। नोरा के डांस मूव्स पर काफी फोकस किया गया है और प्रभुदेवा को भी शानदार डांस करते दिखाया गया है। फिल्म के बेकग्राउंड में बजा गाना मिले सुर मेरा तुम्हारा ..आपको दूरदर्शन पर आए एक बेहद लोकप्रिय गाने की याद दिलाएगा।