पर्थ: दिन रात टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 416 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी (Australia vs New Zealand) लड़खड़ा गई. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के शीर्ष बल्लेबाजों को पवेलियन में बैठा मेजमान टीम को मजबूत कर दिया है. न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक पांच विकेट खो दिए और सिर्फ 109 रन बनाए. अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ही किवी टीम की तरफ से विकेट पर पैर जमा सके.
टेलर का एकाकी संघर्ष
टेलर 86 गेंदों पर 66 रन बनाकर टिके हुए हैं. उनके साथ बीजे वाटलिंग हैं लेकिन आठ गेंद खेलने के बाद भी वह खाता नहीं खोल पाए हैं. टेलर के अलावा किवी टीम का अगर कोई बल्लेबाज अभी तक दहाई के आंकड़े में पहुंच सका है तो वह हैं कप्तान केन विलियम्सन जिन्होंने 70 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 34 रनों की पारी खेली और टेलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की.