मुंबई में रविवार को आयोजित हुये स्टार स्कीन अवॉर्ड्स में बॉलीवुड स्टार्स ने जलवा बिखेरा। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ इस अवॉर्ड शो में आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, यामी गौतम, कृति सेनन और कई स्टार्स भी शामिल हुए। गली बॉय में रणवीर और आलिया ने एक साथ स्क्रीन शेयर की थी, यहां भी दोनों अलग अंदाज में दिखे। गली बॉय ने बेस्ट फिल्म (पॉपुलर) का अवॉर्ड जीता।
स्टार अवॉर्ड्स में आलिया ट्रेडिशनल लुक में दिखीं। वो उन्होंने एक खूबसूरत साड़ी पहनी थी, जिसमें कई तरह के रंग शामिल थे। वहीं दीपिका पादुकोण वन-शोल्डर ब्लैक गाउन में दिखीं। इसके साथ ही दीपिका के पति रणवीर सिंह भी ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखे। उन्होंने सिल्वर कलर का ब्लेजर पहना था। रणवीर का ट्राउजर दीपिका की ड्रेस से मिलता जुलता था।
रणवीर अपने अनोखे अंदाज के लिये जाने जाते हैं और यहां भी इसी तरह दिखायी दिये। वो सिम्बा में को-एक्ट्रेस रह चुकीं सारा अली खान के साथ रेड कार्पेट पर नज़र आए। सारा ने शॉर्ट सिल्वर ड्रेस के साथ ड्रेमैटिक कैप पहन रखी थी। उन्हें फिल्म केदरानाथ के लिए मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड मिला।