ओलिंपिक 2028 में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित क्रिकेट मुकाबले पर संशय बना हुआ है। इसका कारण है इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की नई क्षेत्रीय क्वालिफिकेशन प्रणाली।
128 साल बाद क्रिकेट की ओलिंपिक में वापसी हो रही है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों वर्गों में टी-20 प्रारूप में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। दुबई में हुई बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक महाद्वीप से शीर्ष रैंकिंग वाली टीम सीधे क्वालिफाई करेगी, जबकि छठी टीम ग्लोबल क्वालिफायर के जरिए आएगी।
मेजबान देश अमेरिका को सीधे प्रवेश मिलेगा। मौजूदा टी-20 रैंकिंग के अनुसार, भारत (एशिया), ऑस्ट्रेलिया (ओशिनिया), इंग्लैंड (यूरोप) और दक्षिण अफ्रीका (अफ्रीका) स्वचालित रूप से क्वालिफाई करेंगे।
इस प्रणाली के चलते न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमें क्वालिफायर खेलने के लिए मजबूर हो सकती हैं। न्यूजीलैंड (4वें स्थान पर) को ऑस्ट्रेलिया (2वें स्थान पर) की मौजूदगी के कारण ओशिनिया से जगह नहीं मिलेगी, जबकि पाकिस्तान (8वें) और श्रीलंका (7वें) को एशिया से भारत के चलते अवसर नहीं मिलेगा।
महिला टी-20 स्पर्धा के लिए क्वालिफिकेशन का निर्धारण 2026 महिला टी-20 विश्व कप के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
@Niyati Kashyap
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







