यूपी के फिरोजाबाद में एक पुलिसकर्मी ने खाने को लेकर किया हंगामा और रोते रोते सुनाई अपनी कहनी। मनोज कुमार का कहना है की 12 12 घंटे काम करने के बाद इस तरह का खाना दिया जाता है, जिसे खाया नहीं जा सकता है। मनोज कुमार ने पुलिस मुख्यालय के बाहर रो रो कर सुनाई अपनी आप बीती।
सिपाही का कहना है की ये खाना कुत्ता भी नही खायेगा, क्या आपका बेटा बेटी ये खाना खायेंगे। मैं सुबह खाना खा कर नही आया।
में बस यही कहना चाहता हु की हमारी बात कोई सुनने वाला नहीं है।
इसकी बात को सुनकर आस पास भीड़ जमा हो गई।
मनोज कुमार का कहना है की उसके बड़े अधिकारी उसे बर्खास्त करने की धमकी दी जा रही है, अधिकारियों का कहना है की जनता के बीच हंगामा करोगे तो सीधा बर्खास्त किया जाएगा।
हालाकि मनोज कुमार के पास खड़े दूसरे सिपाही ने जब उसे पुलिस मुख्यालय में चलकर अपनी शिकायत दर्ज कराने को कहा तो मनोज का कहना था की वो कही नही जायेगा।
हालाकि पुलिस मुख्यालय की तरफ से बयां आया की मनोज की बात को देखते हुए सीओ सिटी मेस की जांच कर रही है, और साथ ही साथ मनोज को पिछले एक साल में आनुसाशनहीनता और उदंडता के लिए 15 बार दंड दिया जा चुका है।