जयपुर . राजस्थान में हाड़कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. प्रदेश के पांच शहर माइनस से नीचे हैं और 12 शहर पांच डिग्री से कम पर हैं. मौसम विभाग ने राजस्थान में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. पूरे प्रदेशवासी अलाव का सहारा ले रहे हैं. जयपुर में आज सुबह धूप खिलने से ठंड से राहत मिली है. भरतपुर में सर्दी से एक ही दिन में तीन लोगों की मौत हो गई है. सैंथरा गांव में किसान रमेश, बयाना के खोहरा में पूरन और फरसो गांव में हरिसिंह ने दम तोड़ दिया.
बीती रात फतेहपुर में -4, सीकर में -1.0 के अलावा जोबनेर, माउंटआबू और किशनगढ़ रेनवाल में -1.5 डिग्री पारा रहा. फतेहपुर में पिछली तीन रातों से तापमान माइनस में है. जयपुर के पास शाहपुरा के मेड क्षेत्र में पाला पडऩे से टमाटर की फसल बर्बाद हो गई. मटर की फसल को भी नुकसान हुआ है. सर्दी में अलवर और चूरू भी पीछे नहीं है. अलवर में पारा 0.2 तो चूरू में 1.1 डिग्री हो गया है. बीती रात जयपुर में पारा चार डिग्री से लुढ़क कर 3.4, पिलानी में 0.6 से 0.4, डिग्री पर चला गया है. गंगानगर में पारा मामूली बढ़त के साथ 1.4 से 2.1, अजमेर में 4.0 से बढ़कर 4.5 डिग्री पर आ गया.