रायपुर। राजधानी के पचपेड़ी नाका स्थित निजी होटल में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती ऑटोमोबाइल सेक्टर की ट्रेनिंग के लिए कवर्धा से रायपुर आई हुई थी। युवती की हालत बिगड़ने पर तेलीबांधा के निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। तेलीबांधा थाने में जीरो में मामला कायम कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वरुण नायक बिलासपुर का बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।