- राजस्थान बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं परीक्षा तारीख
- जल्द होगी पूरी डेटशीट की घोषणा, ऐसे करें चेक
राजस्थान बोर्ड ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए आरबीएसई 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2020 तिथियां जारी कर दी हैं. बोर्ड के अनुसार, राजस्थान बोर्ड 12 वीं परीक्षा अगले साल 20 फरवरी 2020 से शुरू होगी, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी 2020 से शुरू होगी. जो छात्र- छात्राएं राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर बोर्ड से संबंधित जानकारी पढ़ें सकते हैं. जल्द ही बताया जाएगा किस विषय की परीक्षा किस दिन होगी.
राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं में पिछले साल 20 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. 12वीं कक्षा में 9 लाख और कक्षा 10वीं में 11 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.
ऐसे रहे थे परिणाम
पिछले साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 79.85 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की थी वहीं 12वीं साइंस स्ट्रीम का ओवरऑल 92.88 प्रतिशत छात्र पास हुए और कॉमर्स ने बोर्ड परीक्षा में 91.46 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.