मप्र लोक सेवा आयोग की कल 12 जनवरी को होने जा रही पीएससी परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूते-मोजे पहनकर आने की छूट प्रदान कर दी गई है. इसकी वजह बताई गई है तेज ठंड का होना. हालांकि परीक्षा हॉल में जाने से पहले परीक्षार्थियों के जूते-मोजों की जांच की जाएगी. परीक्षा के लिए अकेले राजधानी में 69 केंद्र बनाए हैं, जिनमें 31 हजार 88 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इन्हें दो स्तर की जांच के बाद परीक्षा केंद्र तक जाने की अनुमति दी जाएगी. कल राज्य सेवा और राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा होगी. तैयारियों को लेकर बीते रोज संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की. संभागायुक्त ने बताया कि मप्र लोक सेवा आयोग ने इस बार परीक्षा केंद्रों में जूते-मोजे पहनकर आने पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाया गया है.