खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पुलिस का वज्र वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 10 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना गोगावां थाने के कुंडिया फाटा के करीब हुई है।
दुर्घटना के बाद वाहन के केबिन का पिछला हिस्सा टूट कर गिर गया। अचानक गाड़ी के चेचिस से वेल्डिंग टूटने की वजह से पीछे का केबिन रोड पर पलट गया। जिसके बाद इसमें बैठे जवान घायल हो गए। घायलों को 108 वाहन से जिला अस्पताल भेजा दिया गया है। पुलिस वाहन एमपी 03 ए 8931 खरगोन से सनावद जा रहा था।