सैफुद्दीन अहमद बोले,ये लड़ाई इज्जत, सच्चाई और पुरखों की कुर्बानियों की है

@AT Reporter

धमसाइन धमुआरा पंचायत में शनिवार रात आयोजित “युवा सम्मेलन” में सैफुद्दीन अहमद ने अपने बेबाक और जोशभरे अंदाज़ से युवाओं का दिल जीत लिया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में क्षेत्रभर से जुटी भीड़ ने बार-बार तालियों और नारों से उनके वक्तव्य का स्वागत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में सैफुद्दीन अहमद ने साफ कहा “किसी को हराना मेरा मकसद नहीं, मेरा मकसद है कि हर कोई अपना फर्ज निभाए। जीत-हार मुकद्दर की बात है, और मुकद्दर को बदलने का हक सिर्फ ऊपरवाले को है।”

उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “मेहनत जारी रखें, इतिहास खुद रास्ता बना लेगा। डर के आगे जीत है और सच्चे इरादे वालों को कोई रोक नहीं सकता।”

विरोधियों के आरोपों पर उन्होंने खुलकर जवाब दिया। कहा कि नॉमिनेशन के बाद से उनके खिलाफ झूठी बातें फैलाई जा रही हैं “लोग कहते हैं कि मैंने पैसे लेकर बैठने का काम किया है, लेकिन मेरे जमीर का सौदा करने वाला अभी पैदा नहीं हुआ।”

सैफुद्दीन अहमद ने युवाओं से भावुक अपील करते हुए कहा, “यह लड़ाई सिर्फ चुनाव की नहीं, यह लड़ाई हमारी इज्जत की है। यह हमारी ताकत, हमारे पुरखों की कुर्बानियों और हमारे क्षेत्र की अस्मिता बचाने की लड़ाई है।”

कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने “सैफुद्दीन अहमद जिंदाबाद” और “कैमरा छाप जिंदाबाद” के नारे लगा कर माहौल को जोश से भर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, धमसाइन धमुआरा पंचायत में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है विनोद मिश्रा, मैथिली ठाकुर और सैफुद्दीन अहमद के बीच। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है, मुकाबला रोमांचक मोड़ ले रहा है।स्थानीय जानकारों का कहना है कि सैफुद्दीन अहमद की लोकप्रियता और उनकी जमीनी पकड़ को देखते हुए वे इस चुनाव में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल