मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले में बड़ा हादसा टला, ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक DSP को SUV ने मारी टक्कर

पटना, बिहार | 23 दिसंबर 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक स्कॉर्पियो वाहन ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक DSP को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे अधिकारी घायल हो गए। हालांकि समय रहते स्थिति संभाल ली गई और किसी गंभीर अनहोनी से बचाव हो गया।

घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायल अधिकारी की मदद की और हालात को नियंत्रण में लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद पुलिसकर्मियों ने वाहन को रोकने के लिए पीछे से उस पर हाथ-पैर मारे, ताकि और बड़ा नुकसान न हो।

मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान हुआ हादसा

यह घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर पटना पहुंचे थे। मुख्यमंत्री श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए इलाके का निरीक्षण कर रहे थे।

वॉच टावर के पास DSP को मारी टक्कर

अधिकारियों के मुताबिक, जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला दीदारगंज मार्केट कमेटी क्षेत्र स्थित वॉच टावर के पास प्रकाश पुंज पहुंचा, तभी काफिले में शामिल एक स्कॉर्पियो वाहन ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे DSP को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अधिकारी सड़क पर गिर पड़े और उन्हें चोटें आईं।

मौके पर मचा अफरा-तफरी, स्थिति जल्द संभाली गई

घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन मौजूद पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को जल्द नियंत्रण में ले लिया। घायल DSP को प्राथमिक उपचार दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

बड़ा हादसा टलने से राहत

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर वाहन को समय रहते नहीं रोका जाता, तो यह घटना एक बड़े हादसे में बदल सकती थी। इस घटना के बाद काफिले की सुरक्षा और समन्वय व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की समीक्षा कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल