चुनाव प्रचार के लिए झारखंड के रांची पहुंचे चिदंबरम, बोले- कांग्रेस का जनघोषणा पत्र राज्य के लिए तोहफा
पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम शुक्रवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे। उन्होंने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारों पर हमला किया। उन्होंने आंकड़ों के साथ अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश और राज्य दोनों अयोग्य हाथों में है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी का गहरा नुकसान पहुंचाया। इसके बाद महाराष्ट्र में हमने बीजेपी को अस्वीकार कर दिया और अब झारखंड में हम बीजेपी को हराएंगे।
उन्होंने कांग्रेस के जनघोषणा पत्र को राज्य और यहां के युवाओं के लिए तोहफा बताते हुए कहा कि बेरोजगारी के मामले में झारखंड देश में चौथे नंबर पर है। अगर कांग्रेस गठबंधन की सरकार सत्ता में आती है तो हर घर में एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा। किसानों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि चावल के लिए 2,500 रुपये प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाएगा। मनरेगा में वृद्धि की जाएगी, जो भी काम करना चाहेगा, उसे काम मिलेगा। प्रत्येक परिवार जिनके पास जमीन या घर नहीं है, उन्हें जमीन का एक टुकड़ा दिया जाएगा, ताकि उनके पास रहने योग्य घर हो।