हेमंत सरकार की लापरवाही से जूझ रही है झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था : सुदेश महतो का बड़ा बयान

 

रांची | Asian Times रिपोर्ट

AjSu पार्टी प्रमुख और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल स्थिति में हैं और हेमंत सरकार इसको लेकर कतई गंभीर नहीं है।

सुदेश महतो ने रांची के बरियातू स्थित डेसिटी हेयर ट्रीटमेंट सेंटर में चिकित्सकों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि:

“झारखंड के सुदूरवर्ती और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है। मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं और प्राथमिक सुविधाएं भी नदारद हैं।”

स्वास्थ्य संकट पर सुदेश महतो के प्रमुख बिंदु:

झारखंड में सरकारी अस्पतालों की हालत खराब, डॉक्टरों की भारी कमी नीति आयोग की रिपोर्ट में झारखंड का प्रदर्शन अन्य राज्यों से कमजोर सरकार की नीतियां मरीजों के हित में नहीं, सिर्फ कागज़ी घोषणाएं हर झारखंडवासी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा देना है आजसू का लक्ष्य ग्रामीण इलाकों में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की बेहद कमी

बैठक में शामिल प्रमुख डॉक्टर:

बैठक में डॉ. पुष्पा परितोष, डॉ. संतीप मोदी, डॉ. अनुप कुमार, डॉ. प्रतीक, डॉ. कुंदन, डॉ. अभिषेक, डॉ. सुधीर, सुमीत मोदी, अमरेंद्र कुमार, आशीष मिश्रा, मनीष कुमार, शिवाजी रॉय, रितेश सिंह, अभिषेक कुमार और विशाल कुमार जैसे प्रमुख चिकित्सक शामिल हुए।

 

 

 

 

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल