नर्मदा में उफान पर बस गिरी…कोई जिंदा नहीं: मप्र में इंदौर के पास हादसा; अब तक मिले 12 शव यात्री महाराष्ट्र, राजस्थान और एमपी . के थे

307

मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट में सोमवार सुबह महाराष्ट्र रोडवेज की एक बस नर्मदा नदी में गिर गई. अब तक 12 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि बस में कितने यात्री सवार थे। सरकार और प्रशासन ने दावा किया है कि उसमें 14 से 15 यात्री सवार थे, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हो सकता है कि उसमें करीब 40 यात्री सवार हों। हादसा सुबह 10 से 10.15 बजे के बीच हुआ।

बताया जा रहा है कि खलघाट में दो लेन के पुल पर एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान बस अनियंत्रित हो गई. चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गई। बस इंदौर से महाराष्ट्र के अमलनेर जा रही थी। इंदौर से घटना स्थल की दूरी करीब 90 किमी है।

हादसे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दो बयान दिए। पहले उसने 15 यात्रियों को जिंदा निकालने का दावा किया। हालांकि मौके पर मौजूद एंबुलेंस के चालक ने बताया कि एक भी यात्री जीवित नहीं मिला। करीब दो घंटे बाद गृह मंत्री ने बताया कि बस में 14 से 15 लोग ही सवार थे और किसी को बचाया नहीं जा सका. हालांकि बस में कितने यात्री सवार थे? प्रशासन की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

पटेल ने कहा- मृतक के परिजनों को प्रत्येक को 16-16 लाख मिलेंगे
खलघाट बस हादसे को लेकर कृषि मंत्री और खरगोन के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने शाम को सोशल मीडिया पर अपडेट दिया. उन्होंने लिखा- ड्राइवर, कंडक्टर समेत 12 मृतकों के शव निकाले गए हैं. मरने वालों में 7 लोग महाराष्ट्र के हैं, 4 लोग राजस्थान के हैं और 1 यात्री मध्य प्रदेश का है। मंत्री पटेल ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 16 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. जिसमें 10 लाख महाराष्ट्र सरकार, 2 लाख मोदी सरकार और 4-4 लाख मध्य प्रदेश सरकार शामिल हैं।

स्थानीय लोग आए आगे, शव बरामद
हादसे की जानकारी मिलते ही खलघाट के स्थानीय लोगों ने सबसे पहले मदद की। सामने आए फोटो और वीडियो में स्थानीय लोग शवों की तलाश करते नजर आ रहे हैं. कुछ लोग शवों को अपने नाम पर निकाल रहे थे। उधर, इंदौर और धार से एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र की बस के कारण हुई घटना की जानकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को दी। महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इस तरह मृतक के परिजनों को 16-16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
धार संभागीय आयुक्त डॉ. शर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन ने घटना के संबंध में सहायता और आवश्यक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. हेल्पलाइन नंबरों में एसडीएम श्री नवजीवन विजय पवार 93293-01390, नायब तहसीलदार श्री केश्य सोलंकी 70004-02972 और सीएचसी धामनोद 98265-52527 शामिल हैं। उक्त हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

हादसे में उनकी जान चली गई
हादसे में जान गंवाने वाले 12 लोगों की पहचान कर ली गई है। 4 लोग राजस्थान से, 1 इंदौर (मध्य प्रदेश) से और बाकी महाराष्ट्र से हैं। शवों को धामनोद (धार, मध्य प्रदेश) के सरकारी अस्पताल में रखा गया है।

1. चेतनराम (35 वर्ष), पिता राम गोपाल जांगिड़, निवासी- नंगल कला, गोविंदगढ़, जयपुर (राजस्थान)
2. जगन्नाथ (70 वर्ष), पिता हेमराज जोशी, निवासी- मल्हारगढ़, उदयपुर (राजस्थान)
3. प्रकाश (40 वर्ष, कंडक्टर), पिता श्रवण चौधरी, निवासी- शारदा कॉलोनी, अमलनेरगांव, जलगांव (महाराष्ट्र)
4. निम्बाजी (60 वर्ष), पिता आनंद पाटिल, निवासी- पिलोदा, अमलनेर
5. रुक्मणी (65) पति नारायण, निवासी- बागोर, उदयपुर
6. चंद्रकांत (45 वर्ष, ड्राइवर), पिता एकनाथ पाटिल, निवासी- अमलनेर, जलगांव
(उपरोक्त 1 से 6 मृतक आधार कार्ड के माध्यम से पहचाने जाते हैं)
7. श्रीमती अरवा (27 वर्ष), पति मुर्तजा बोरा, निवासी- मुर्तिजापुर, अकोला, महाराष्ट्र (रिश्तेदारों द्वारा पहचानी गई)
8. सैफुद्दीन (45 वर्ष), पिता अब्बास, निवासी- नूरानी नगर, इंदौर (रिश्तेदारों द्वारा पहचाना गया)
9. कल्पना (57 वर्ष), पति विकास उर्फ ​​गुलाब राव निवासी सुंदरखेड़, जिला धूलिया (महाराष्ट्र)
10. विकास (33 वर्ष), पिता सतीश बहरे, निवासी- विरदेल, जिला धुले (महाराष्ट्र)
11. राजू (48 वर्ष), पिता तुलसीराम मौर्य, निवासी- रावतभाटा, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)
12. अविनाश (30 वर्ष), पिता संजय परदेशी, निवासी- पाटन सराय, अमलनेर (महाराष्ट्र)

राजस्थान में 4 मृतकों में एक महिला और रेस्टोरेंट का सम्मान
एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मृतकों में गोविंदगढ़ (जयपुर) के चेतनराम जांगिड़ (35), सारदा (उदयपुर) के जगन्नाथ जोशी (70), रुक्मणी जोशी (65) और रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) के राजू मोरया (48) शामिल हैं. राजस्थान से…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here