गोवा नाइटक्लब आग: लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड में हिरासत में, भारत लाने की प्रक्रिया शुरू

अर्पोरा स्थित Birch by Romeo Lane नाइटक्लब में लगी भीषण आग, जिसमें 25 लोगों की मौत हुई थी, उससे जुड़े लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड में हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, दोनों भाइयों को भारत वापस लाने के लिए डिपोर्टेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

गोवा पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि घटना के दौरान जब दमकलकर्मी और पुलिस आग बुझाने और लोगों को बचाने में जुटे थे, उसी समय गौरव और सौरभ लूथरा ने 7 दिसंबर की रात 1:17 बजे MakeMyTrip से थाईलैंड के लिए टिकट बुक किए। अधिकारियों का कहना है कि “जब राज्य की एजेंसियां आग पर काबू पाने में संघर्ष कर रही थीं, तब लूथरा ब्रदर्स देश छोड़ने की तैयारी कर रहे थे।”

दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को दोनों को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया। उनके वकीलों का दावा है कि दोनों किसी व्यावसायिक कार्य के लिए विदेश गए हैं और क्लब के लाइसेंसी थे, मालिक नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि क्लब का संचालन स्टाफ संभालता था, इसलिए सीधी जिम्मेदारी उन पर नहीं आती।

उधर, गोवा पुलिस ने नाइटक्लब के पांच मैनेजरों और कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। आधी रात के आसपास लगी आग कुछ ही मिनटों में क्लब को अपनी चपेट में ले गई थी। भारत और थाईलैंड की एजेंसियां अब डिपोर्टेशन प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रही हैं।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि घटना की जांच रिपोर्ट आठ दिनों के भीतर आ जाएगी और राज्य सरकार पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के साथ-साथ मनोरंजन स्थलों की सुरक्षा ऑडिट कड़ी कर रही है।

@Tanya Singh

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल