पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को शिक्षक भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी से जुड़े परिसरों में नए सिरे से तलाशी ली और भारी मात्रा में कैश जब्त किया। अर्पिता मुखर्जी के नए आवास से ईडी ने बुधवार को 28 करोड़ 90 लाख रुपये और लगभग 5 किलो सोना जब्त किया है। पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के टॉलीगंज और अब बेलघरिया वाले उसके दूसरा फ्लैट में ईडी ने बुधवार को छापेमारी की है जहां से गुलाबी नोटों का पहाड़ बरामद हुआ है। इन नोटों को प्लास्टिक की थैली में भरकर रखा गया था।
ईडी के सूत्रों ने बुधवार को बताया था कि अब तक 20 करोड़ रुपये की गणना की जा चुकी है और भी कैश बरामद होने की उम्मीद है। इससे पहले उनके दक्षिण कोलकाता स्थित आवास से 20 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। इससे अब तक बरामद कुल नकदी 40 करोड़ रुपये हो गई है.
ईडी अधिकारियों ने बल्लीगंज में कारोबारी मनोज जैन के आवास पर भी छापेमारी की,जैन कथित तौर पर राज्य मंत्री पार्थ चटर्जी के सहयोगी हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड भर्ती घोटाले के सिलसिले में पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया है।