केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमण एवं दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल जी की अध्यक्षता में दमण में आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एम्फीथिएटर, नए लाइट हाउस के निकट शाम 5 बजे किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रशासक प्रफुल पटेलने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के बारे में जानकारी प्रदान करती प्रदर्शनी का अनावरण किया। इसके बाद कुछ कलाकारों ने देशभक्ति गीत गाकर महोल देशभक्तिमय कर दिया। इसी क्रम में सभी ने 2 मिनिट मौन रख कर विभाजन के वक्त लोगों के संघर्ष और बलिदान को याद करके श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सभी ने एक सुर में राष्ट्रगान गया। तत्पश्तात एक मौन रैली का भी आयोजन किया गया था जिसमें प्रशासक प्रफुल पटेल, दमण-दीव सांसद लालू पटेल जी, सभी चुने हुए जनप्रतिनिधि, प्रदेश के अधिकारी, सभी समाजों के अग्रणियों, छात्रों एवं बड़ी सांख्य में लोगों ने हिस्सा लिया। यह मौन रैली एम्फीथिएटर से किले के मुख्य प्रवेश द्वार पर जाकर संपन्न हुई। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पिछले वर्ष घोषणा की गई थी कि 1947 में विभाजन के दौरान भारतीयों के कष्ट और बलिदानों को याद दिलाने के लिए 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के रूप में मनाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक विभाजन, वैमनस्यता के जहर को दूर करने और एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की भावना को और मजबूत करने की जरुरत को याद दिलाने है ।