नईदिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने पोर्नोग्राफी यानी अश्लील साहित्य को गंभीर सामाजिक समस्या करार देते हुए कांग्रेस के जयराम रमेश के नेतृत्व में वरिष्ठ सदस्यों से इस पर रोक लगाने के लिए ठोस तथा सकारात्मक सुझाव देने को कहा है।
नायडू ने आज शून्यकाल में अपनी ओर से यह विषय रखते हुए कहा कि एक दिन पहले ही अन्नाद्रमुक की विजिला सत्यनानथ ने यह गंभीर विषय सदन में उठाया था। सभापति ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह बेहद गंभीर और चिंतित करने वाला विषय है जिस पर हम सबको उच्च सदन होने के नाते अपनी ओर से पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जयराम रमेश के नेतृत्व में वरिष्ठ सदस्यों की एक समिति को इस पर विचार करना चाहिए। इसमें भाजपा के विनय सहस्रबुद्धे, द्रमुक के तिरूचि शिवा और तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दु शेखर राय और अन्य सदस्यों को भी शामिल किया जा सकता है।