खरसिया। थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू एवं चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम एवं स्टाफ द्वारा ग्राम चपले में राजस्व , खाद्य , विभाग के साथ अवैध रूप से धान के संग्रहण पर कार्यवाही केलिये रवाना हुये थे । इसी दरम्यान अग्रसेन चौक पर सुनिल कुमार अग्रवाल पिता स्व. प्रेमचन्द 43 वर्ष छपरीगंज खसरिया द्वारा पीकप वाहन क्र C G .10. 2183 में ताँवे के प्लेट व तार, मशीनरी समान , पम्प, , तथा गोडाउन में रखें लोहे के छड़ व एंगल लोड करते मिला जिससे पूछताछ कर आवश्यक कागजात चेक किया गया । सुनिल कुमार अग्रवाल द्वारा कोई कागजात पेश नहीं करने पर जप्त कबाड वजनी करीब 6 टन कीमती 2 लाख को चोरी की मशरूका होने के संदेह पर जप्त कर सुनिल कुमार अग्रवाल के विरूद्ध धारा 41 (1+4) CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।