कराची.पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. कराची में चल रहे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पाकिस्तान के शुरुआत के चारों बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिए. इसी के साथ उन्होंने भारत के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली, साथ ही पारी के आधार पर नया इतिहास भी रच दिया. पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में शान मसूद ने (135), आबिद अली (174), अजहर अली (118) और बाबर आजम ने नाबाद 100 रन बनाए. पाकिस्तान अब पहली ऐसी टीम बन गई है जिसके शुरुआती चार बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जड़े हैं.
पकिस्तान ने भारत के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है जिसमें भारत के शुरुआती चार बल्लेबाजों ने शतक जड़े थे. भारत ने यह विश्व कीर्तिमान साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में बनाया था. भारत की तरफ से पहली पारी में दिनेश कार्तिक (129), वसीम जाफर (138*), राहुल द्रविड़ (129) और सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 122 रन बनाए थे. हालांकि भारत ने जहां टेस्ट मैच की पहली पारी में यह रिकॉर्ड बनाया था तो वहीं पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में यह कीर्तिमान बना. भारत ने यह मैच एक पारी और 239 रन से जीता था.