रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र से मां की ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। खबर है कि एक मां ने अपने ही नवजात बच्चे को तालाब में फेंक दिया, जिससे नवजात की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। फिलहाल इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है कि आरोपी महिला ने अपने बच्चे को तालाब में क्यों फेंका है।
घटना लैलूंगा थाना के रामपुर भेड़ीमुडा गांव की बताई जा रही है। यहां रविवार को एक महिला अपने नवजात बच्चे को लेकर तालाब पहुंची और देखते ही देखते उसने अपने बच्चे को तालाब में फेंक दिया। वहां मौजूद लोग बच्चे को बचा पाते इससे पहले उसकी सांसे थम गई थी। इसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।