84 हजार से अधिक पदों पर निकलने वाली हैं CAPF में भर्तिया

281

केंद्र सरकार में नौकरी की ख्वाहिश रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए ख़ुशी की खबर है। दरअसल केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में आने वाले दिनों में सरकार बंपर भर्तियां करने वाली है। दरअसल सीएपीएफ में वर्तमान में कुल 84,405 पद रिक्त पड़े हैं। केंद्र सरकार का प्लान है कि इन खाली पड़े पदों को साल 2023 तक भर दिया जाए। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इन खाली पड़ें पदों के बारे में बुधवार को संसद में जानकारी साझा की। उन्होंने एक बयान में कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में स्वीकृत वैकेंसी की संख्या 10,05,779 है। वहीं इसमें 84,405 रिक्त पद पड़े हुए हैं। इन पदों को साल 2023 तक भर दिया जाएगा।

नित्यानंद राय ने संसद में दिए अपने बयान में आगे कहा कि 25271 पदों पर भर्ती के लिए SSC GD परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। अब सरकार द्वारा बीएसएफ, सीएपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी में खाली पड़े पदों को भरने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। खाली पदों को लेकर उन्होंने विस्तृत जानकारी भी साझा की। इसके तहत किस विभाग में कितनी भर्तियां खाली है पूरी जानकारी साझा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here