ईरान (Iran) के में गुरुवार को एक गैस विस्फोट में कम से कम 11 लोग मारे गए व दर्जनों घायल हो गए। देश की अर्ध आधिकारिक खबर एजेंसी मेहर ने एक प्रांतीय इमरजेंसी ऑफिसर के हवाले से यह जानकारी दी।
मेहर ने अपने रिपोर्ट में बताया कि इस घटना में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं व दुर्भाग्यवश उनमें पांच बच्चे भी थे। सक़्क़ेज़ शहर में रात के समय एक विवाह प्रोग्राम के दौरान हॉल में गैस विस्फोट होने से यह एक्सीडेंट हुआ। रिपोर्ट में बताया गया कि इस घटना में दर्जनों अन्य लोग भी घायल हो गए।