मौसम बदलने पर बालों का झड़ना तेज हो जाता है। यह एक सामान्य कारण है, जब आप अपनेबालों को झड़ता देख परेशान हो जाते हैं। लेकिन महिलाओं में अगर बाल झड़ने की दर सामान्य से अधिक है तो उन्हें अपनी सेहत को लेकर सचेत होने की जरूरत है। क्योंकि झड़ते बाल आपकी खराब हेल्थ के साथ ही एक खतरनाक बीमारी की तरफ भी इशारा करते हैं…
यह है बीमारी का नाम
इस बीमारी का नाम है पोलिसिस्टिक ओविरियन सिंड्रोम (PCOS)। यह एक ऐसी बीमारी है जो आमतौर पर 25 से 45 के बीच कभी भी महिलाओं पर हावी हो जाती है।
ऐसे करती है बीमारी आगाह
इस बीमारी में महिलाओं के सिर के बाल तेजी से गिरते हैं और वजन तेजी से बढ़ने लगता है। साथ ही शरीर के उन अंगों पर बालों की ग्रोथ शुरू हो जाती है, जहां सामान्य तौर पर बाल नहीं होते हैं। जैसे, चेहरे पर, गर्दन पर या उंगलियों पर।
चाइल्ड बर्थ में दिक्कत
जिन महिलाओं में PCOS की समस्या होती है, उन्हें अगर वक्त पर इलाज ना मिले तो कंसीव करने में दिक्कत होती है और मां बनने में समस्या आती है।
पीसीओएस का परिणाम
महिलाओं के ब्रेस्ट, फ्रेस, कमर और पीठ जैसी जगहों पर बालों की ग्रोथ शुरू हो जाती है। कोलेस्ट्रॉल और डाइप-2 डायबीटीज का खतरा बढ़ जाता है।
अंडाश्य में सिस्ट
इस सिंड्रोम के कारण महिलाओं के शरीर में हॉर्मोनल डिस्बैलंस की दिक्कत होती है, जिससे अंडाश्य में सिस्ट या गांठ बन जाती हैं और उन्हें कंसीव करने में दिक्कत होती है।
इलाज है संभव
इस बीमारी का इलाज दवाइयों और सर्जरी के माध्यम से संभव है। समस्या का पता शुरुआत में ही लग जाए तो कुछ समय दवाइयां लेने के बाद बीमारी ठीक हो जाती है। नहीं तो फिर सर्जरी ही करानी होती है।
बचना है संभव
अगर किसी महिला को PCOS की समस्या है तो वह अपनी इलाज के साथ ही अपनी लाइफस्टाइल को मैनेज करके इस समस्या से जल्दी निजात पा सकती है। वहीं, सभी महिलाएं अपने वजन को कंट्रोल में रखकर और हेल्दी डायट का पालन करके ताउम्र इस बीमारी से बची रह सकती हैं।