जांजगीर चाम्पा। कलेक्टर जनकप्रसाद पाठक ने ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और कार्य में लापरवाही बरतने वाले छात्रावासा अधीक्षक को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रावास राहोद में पदस्थ अधीक्षक श्यामसुंदर साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय जांजगीर निर्धारित किया गया है। इस दौरान अधीक्षक को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।