रायपुर । राजधानी की ट्रैफिक पुलिस इस साल भी फिर से हर हेड हेलमेट अभियान की शुरुआत करने जा रही है। यह अभियान 17 जनवरी से शुरू किया जाएगा। इस बार 20 हजार हेलमेट जरूरतमंदों को मुफ्त में दिया जाएगा, लेकिन इस बार पुलिस सड़क पर सख्ती भी दिखायेगी। यदि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते कोई पकड़ा गया तो उसके घर के पते पर सीधे ई-चालान पहुंच जाएगा। चालान की रकम भुगतान नहीं करने पर प्रकरण कोर्ट में पेश किया जाएगा।