बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से मशहूर एक्टर सैफ अली खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। नवाब और फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले सैफ ने अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। उन्होंने रोमांटिक, एक्शन और कॉमेडी यानी हर जॉनर की फिल्में की हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाले सैफ अली खान के बारें में कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं।
सैफ ने हिमाचल प्रदेश के लॉरेंस स्कूल सनावर में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की, और फिर लॉकर्स पार्क स्कूल और विनचेस्टर कॉलेज में अपनी हायर स्टडीज को कंप्लीट किया आपको बता दें यह दोनों ही कॉलेज यूके में है। सैफ जब अपनी पढ़ाई पूरी करके यूके से वापस आए तब उन्होंने कुछ महीनों के लिए दिल्ली में एक एडवर्टाइजमेंट फर्म में काम किया था। जब उनके एक फैमिली फ्रेंड ने उन्हें प्रेशराइज किया तब उन्होंने ग्वालियर की शूटिंग में एक टीवी एडवरटाइजमेंट में बतौर एक्टर काम किया।
आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘परंपरा’ से पहले सैफ अली खान को एक फिल्म में काम कर रहे थे, लेकिन उनके अनप्रोफेशनल व्यवहार की वजह से उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था। सैफ ने एक इंटरव्यू में इस फिल्म का जिक्र किया और उन्होंने फिल्म छूटने की वजह का खुलासा किया था। सैफ ने बताया कि उनकी पहली फिल्म, जोकि उन्हें छोड़नी पड़ी, वह ‘बेखुदी’ थी। फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी। ‘बेखुदी’ को राहुल रवैल ने डायरेक्ट किया था। सैफ अली खान इसमें लीड रोल में थे। लेकिन सैफ के अनप्रोफेशनल व्यवहार की वजह की से उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी थी।
फिल्म बेखुदी की शूटिंग के दौरान जब सैफ की मुलाकात एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई तब वह उन्हें दिल दे बैठे, सैफ की मां शर्मिला टैगोर को अमृता और सैफ का रिश्ता बिल्कुल पसंद नहीं था क्योंकि अमृता सैफ से उम्र में काफी बड़ी थी, लेकिन अपनी मां के खिलाफ जाकर सैफ ने अमृता से शादी की थी। 1991 में सैफ ने अमृता सिंह से शादी की इस शादी से उनके दो बच्चे हैं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया था।