साउथ के सुपरस्टार और रजनीकांत के दामाद धनुष का हर कोई दीवाना है। उनकी फिल्मे ब्लॉकबस्टर साबित होती है। हाल ही ही में उन्होंने अपना 39वा जन्मदिन मनाया। धनुष की पॉपुलैरिटी टॉलीबुड से लेकर बॉलीवुड तक है, ऐसे में उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते है। धनुष एक्टर के साथ साथ सिंगर भी है, उनका “वाय दिस कोलावेरी ” काफी वायरल हुआ था। धनुष ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन रांझणा फ़िल्म उनकी सब से हिट फिल्म है। धनुष साउथ इंडस्ट्री के सबसे सफल और अमीर एक्टर है, उनकी लाइफस्टाइल काफी रॉयल है।
धनुष का घर चेन्नई के अलवरपति में जहा उनका आलीशान घर है, धनुष दो बच्चे के पिता है, तो उन्होंने घर में हर तरह की सुख सुविधा है, बड़ा सा गार्डन, कई एकड़ मे बना घर ये सब धनुष ने खुद से अपने तरीके से बनाया है। धनुष को किताबे पढ़ने का शौक है उन्होंने किताबो के लिए भी घर में जगह दी है ।