बॉलीवुड एक्टर जायद खान और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान की मां तथा दिग्गज अभिनेता-फिल्ममेकर संजय खान की पत्नी जरीन कतरक खान का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार, वे उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थीं और शुक्रवार सुबह मुंबई स्थित अपने घर पर उन्होंने अंतिम सांस ली।

परिवार ने बताया कि जरीन का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम 4 बजे हिंदू रीति-रिवाज से किया गया। इस मौके पर उनके पति संजय खान, बेटे जायद खान और बेटी सुजैन खान सहित पूरा परिवार मौजूद था।
अंतिम संस्कार में ऋतिक रोशन ने भी पहुंचकर अपनी पूर्व सास को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा जया बच्चन, बॉबी देओल, रोहित रॉय, अली गोनी, पूनम ढिल्लों और सोनल चौहान जैसे सेलेब्रिटी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
7
जरीन और संजय खान की शादी 1966 में हुई थी। दोनों की मुलाकात एक बस स्टॉप पर हुई थी, जो दोस्ती से आगे बढ़कर प्रेम और फिर विवाह में बदली। उनके चार बच्चे हैं — सुजैन खान, फराह अली खान, सिमोन अरोड़ा और जायद खान।
जरीन कभी-कभी कैमरे के सामने भी नजर आईं। उन्होंने कुछ फिल्मों में अभिनय किया था, जिनमें ‘तेरे घर के सामने’ और ‘एक फूल दो माली’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
गौरतलब है कि संजय खान हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता, निर्माता और निर्देशक रहे हैं। उन्होंने ‘हकीकत’, ‘दस लाख’, ‘इत्तेफाक’, और ‘धुंध’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया और ‘चांदी सोना’ व ‘अदला’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। वे मशहूर टीवी सीरीज ‘The Sword of Tipu Sultan’ के निर्देशक भी रहे हैं।
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







