कॉमेडियन से राजनेता बने राजू श्रीवास्तव पिछले तीन दिनों से दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक से राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हुई है। उनकी सेहत को लेकर शनिवार को एम्स के डॉक्टरों ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अभी भी वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। एम्स के डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी में है। उधर, फैंस और राजनीति-मनोरंजन से जुड़ी हस्तियों राजू के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही हैं।
डॉक्टरों के मुताबिक राजू श्रीवास्तव को पिछले तीन दिनों से होश नहीं आया है, उनका ब्रेन भी काम नहीं कर रहा है। उन्हें वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों की एक टीम 24 घंटे राजू की सेहत की निगरानी कर रही है। बताया जा रहा है कि राजू की सेहत में सुधार लाने के लिए उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। फिलहाल कॉमेडियन की हालत नाजुक बताई जा रही है। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स से राजू का हाल जाना और उनकी पत्नी से बातकर ढांढस बंधाया।