मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को पडा दिल का दौरा

298

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी सेहत में सुधार बताया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वह जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस खबर के फैलते ही उनके फैंस में काफी चिंता थी और उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. उनकी टीम ने कहा कि जब उन्हें सीने में दर्द हुआ तो वह ट्रेडमिल पर व्यायाम कर रहे थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज सकारात्मक है। वह अब पूरी तरह से होश में हैं। उनकी टीम ने प्रशंसकों से घबराने और उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने को कहा है। हालाकी बात की जाए तो, आज कल की लाइफ काफी फास्ट हो गई है लोग ज्यादा स्ट्रेस लेने लगे है और खान पान भी बदल गया है, इस वजह से बाहोत लोगो को फिट रहेने के बावजूद भी दिल का दौरा पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here