राजू श्रीवास्तव कॉमेडी का वो चेहरा जिसको देख कर हर किसी की हसी छूट जाए। इनकी कॉमेडी का दीवाना हर कोई है बड़े हो या बूढ़े अभी भी सभी के दिलो में इनका राज है। 3 दशक से भी ज्यादा से कॉमेडी से सबको हसाते और गुदगुदाते आ रहे है।
बीते हफ्ते खबर आई उनकी हेल्थ से जुड़ी की वो अस्पताल में भर्ती है, उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी।
ऐसे में उनके फैंस को जब पता चला की राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद गंभीर है तभी से लोगो ने सोशल मीडिया पर उनके लिए दुवा मांगना शुरू कर दिया ।
इसी बीच सोशल मीडिया पर अफभाव फैलने लगी की राजू शश्रीवास्तव का निधन हो गया है। इन सबको देखते हुए राजू श्रीवास्तव के परिजनों ने सफाई दी की किसी भी आफभाव से दूर रहे , उनकी हालत अभी स्थिर बताई और कहा की आप लोगो की दुवा से जल्द राजू श्रीवास्तव सही हो जायेंगे।