जानिए शेयर मार्केट किंग और दिवंगत राकेश झुनझुनवाला का बॉलीवुड कनेक्शन

255

शेयर बाजार के दिग्गज दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की मौत मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर से हुई है, यह सामने आया है। भारत के वारेन बफे के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला न सिर्फ शेयर बाजार के बादशाह थे बल्कि बॉलीवुड से भी उनका खास जुड़ाव था। ‘इंग्लिश विंग्लिश’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से 10 गुना ज्यादा करीब 102 करोड़ का बिजनेस किया। शेयर मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की पुष्टि मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने की है. उन्हें 2-3 सप्ताह पहले अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और कल उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। शमिताभ और की एंड का जैसी फिल्मों का निर्माण किया राकेश झुनझुनवाला को शेयर मार्केट के अलावा फिल्मों का भी काफी शौक था। इसी के चलते उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी हाथ आजमाया. उन्होंने ‘इंग्लिश विंग्लिश’, ‘शमिताभ’ और ‘की एंड का’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया। राकेश झुनझुनवाला ने 2012 में श्रीदेवी स्टारर इंग्लिश विंग्लिश को प्रोड्यूस किया था। उस फिल्म का बजट करीब 10 करोड़ रुपए था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 102 करोड़ का बिजनेस किया, जो अपने बजट से 10 गुना ज्यादा है। उसके बाद उन्होंने ‘शमिताभ’ और ‘की एंड का’ को भी प्रोड्यूस किया। यह भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला बोले- पिता या ससुर के पैसे से शेयर बाजार में न करें निवेश अमिताभ बच्चन, धनुष और अक्षरा हासन की फिल्म ‘शमिताभ’ को बॉक्स ऑफिस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। जबकि करीना कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘की एंड का’ ने सिनेमाघरों में इतना अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म ने लगभग 100 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here