आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ की तरह अक्षय की फिल्म “रक्षाबंधन” को भी बायकॉट करने की मांग उठी।

पहले जब सिनेमा हॉल में बड़े सितारों की फिल्मे आती थी, तब फिल्म का हर कोई स्वागत करता था। लोगो उनकी फिल्मों से भावनात्मक रूप से जुड़े रहते थे। पर अब का दौर अलग है, अब फिल्मी सितारों को अपनी फिल्म चलाने के लिए दर्शको के सम्मान करने की जरूरत है।
ऐसे में इन दिनों बॉलीवुड फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रही है। कुछ फिल्मों की कहानी में दम नहीं है, तो कुछ फिल्मे इसलिए फ्लॉप हो रही है, क्युकी फिल्म के कलाकारों को लगता है, दर्शको के फिल्म न देखने से हमारी फिल्म पीट नही जायेगी।

अब आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा हो या अक्षय कुमार की रक्षाबंधन
दोनो फिल्मों को बायकॉट करने की मांग उठ रही है। ऐसे में दोनो कलाकार फैंस से अपील कर रहे है की फैंस उनकी फिल्मे देखे और उनको खूब सारा प्यार दे।
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट करने और लोगो ने उनकी फिल्म न देखने का निर्णय लिया है।
ऐसे में अमीर खान की ने बयान देते हुए कहा की मेरी फिल्म को बायकॉट न करे और आप सभी थिएटर में फिल्म देखने जरूर जाए।

AT Desk
Author: AT Desk

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल