अल्लू अर्जुन के भाई अल्लू सिरीश की सगाई, नयिनिका संग तस्वीरें हुईं वायरल

साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर और अल्लू अर्जुन के छोटे भाई अल्लू सिरीश ने अपनी गर्लफ्रेंड नयिनिका से सगाई कर ली है। शुक्रवार को हुए इस खूबसूरत समारोह की तस्वीरें सिरीश ने खुद सोशल मीडिया पर साझा कीं। इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते और मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

  1. अल्लू सिरीश और नयिनिका की सगाई: साउथ एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें

 

यह सगाई समारोह बेहद खास और पारिवारिक रहा, जिसमें अल्लू परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। तस्वीरें शेयर करते हुए सिरीश ने लिखा – “आख़िरकार मैंने अपनी ज़िंदगी के प्यार नयिनिका से सगाई कर ली।”

अल्लू सिरीश ने इससे पहले 1 अक्टूबर को अपने दादा अल्लू रामलिंगैया के जन्मदिन पर सगाई की तारीख की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि सगाई 31 अक्टूबर को होगी। उसी दिन उन्होंने पेरिस की एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें वह नयिनिका का हाथ थामे एफिल टॉवर के सामने खड़े दिखे थे और लिखा था – “यह पल आप सबके साथ साझा करना जरूरी लगा।”

सगाई के दिन सिरीश ने अपनी दिवंगत दादी अल्लू कनकरत्नम को भी याद किया और लिखा – “वो ऊपर से मुझे ज़रूर आशीर्वाद दे रही होंगी।” कनकरत्नम का निधन इसी वर्ष 94 वर्ष की आयु में हुआ था।

30 मई 1987 को जन्मे अल्लू सिरीश तेलुगु फिल्मों के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने 2013 में फिल्म ‘गौरवम’ से डेब्यू किया था और इसके बाद कोथा जनता, श्रीरास्थु शुभमस्तु, ओक्का क्षणम और उर्वशीवो राक्षसीवो जैसी फिल्मों में अभिनय किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मंगेतर नयिनिका हैदराबाद की एक सफल बिजनेसवुमन हैं। यह रिश्ता साउथ सिनेमा और कॉरपोरेट वर्ल्ड के खूबसूरत संगम की मिसाल बन गया है।

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल