अगस्त महीने में रिलीज होंगी ये धमाकेदार वेब सीरीज, बॉलीवुड और हॉलीवुड मिलकर मचाएंगे इन OTT प्लेटफॉर्म पर धमाल

273

पिछले कुछ समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की बाढ़ सी आ गई है. 8-10 एपिसोड की वेब सीरीज देखना लोग काफी पसंद कर रहे हैं. शायद ये वेब सीरीज दर्शकों से ज्यादा कनेक्ट करती हैं और इसका कंटेंट भी काफी दिलचस्प होता है. ऐसे में ओटीटी लवर्स के लिए अगस्त का महीना और ज्यादा एंटरटेनिंग होने वाला है. आइए हम आपको बताते हैं अगस्त में रिलीज होने वाली बॉलीवुड-हॉलीवुड की वेब सीरीज के बारे में, जिसे आप अपने परिवार के साथ बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं.
हॉलीवुड स्टार विन डीजल की एनिमेटेड और सुपर हीरो फिल्म I am Groot 10 अगस्त, 2022 को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इसमें विन दर्शकों को खूब एंटरटेन करते नजर आएंगे.

फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के जीवन पर बनी वेब सीरीज मसाबा मसाबा का दूसरा सीजन 28 अगस्त, 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. इसमें उनके जन्म से लेकर उनके फेमस फेशन डिजाइनर बनने के सफर को दिखाया गया है. इस वेब सीरीज में उनके साथ उनकी मां नीना गुप्ता भी नजर आएंगी.

वूट पर आई थ्रिलर और रोमांच से भरपूर वेब सीरीज असुर का पहला पार्ट दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसका सेकंड सीजन अगस्त में आ सकता है. हालांकि, इसकी तारीख अभी घोषित नहीं हुई है. इस वेब सीरीज में अरशद वारसी, निखिल नायर, रिद्धि डोगरा और कई कलाकार नजर आएंगे.

हॉलीवुड स्टार जेसन मोमोआ, सिल्विया होक्स, हेरा हिलमार, क्रिश्चियन कैमार्गो, आर्ची मेडकेवे, नेस्टा कूपर, टॉम मिसन, ओलिविया चेंग, ईडन एपस्टीन, माइकल रेमंड-जेम्स और डेविड हेवलेटस स्टारर See का तीसरा सीजन 26 अगस्त, 2022 को स्ट्रीम होगा. ये सीरीज एक्शन, ड्रामा और साइंस फिक्शन पर आधारित है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here