दिल्ली , ब्यूरो । मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को लेकर बीते दिन एक बुरी खबर सामने आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिम में वर्कआउट करते वक्त कॉमेडियन को हार्ट अटैक आया और वो ट्रेडमिल पर गिर गएं। इसके बाद उन्हें ‘एम्स’ (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। वहीं, लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, कॉमेडियन की तबीयत सही होने के बजाए और बिगड़ गई है। पता चला है कि राजू की हालत नाजुक है। साथ ही उन्हें एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। खबर है कि, हालत गंभीर होने पर पहले उन्हें इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया और इसके बाद उन्हें सीसीयू (Cardiac Care Unit) में भर्ती कराया गया। राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी की गई जिसमें एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉक मिला है। कॉमेडियन की हालत को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत नाजुक है। बता दें, कॉमेडी में राजू श्रीवास्तव ने खूब नाम कमाया है। वो इस फिल्ड के बेताज बादशाह हैं। वो कई टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा हैं। फैंस उनके मुंह से हर पल कुछ ना कुछ सुनना चाहते हैं जिससे फैंस के चेहरे पर हंसी आए। इतना ही नहीं राजू श्रीवास्तव कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। वहीं, इस खबर ने कॉमेडियन के परिजनों समेत इंडस्ट्री के दोस्तों और फैंस को भी तगड़ा झटका दिया है। बता दें कि ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज-चैंपियंस’ राजू श्रीवास्तव ने जीता था। वो सालों से अपने टैलेंट के दम पर लोगों को गुदगुदाते नजर आए हैं। यही वजह है कि फैंस इस खबर से सतके में हैं, और लगातार दुआएं मांग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।