मनीष पॉल की जगह झलक दिखला जा को होस्ट करेंगी भारती सिंह

डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा का 10वां सीजन शुरू होने वाला है. इस बार इस शो में कौन होगा जज? यह शो कब टेलीकास्ट होगा? इसमें कंटेस्टेंट को कौन-कौन देखेगा? इसको लेकर चर्चाएं हो रही हैं. सुनने में आ रहा है कि इस बार क्रिकेटर्स भी इस शो ठुमका लगाते हुए नजर आएंगे. लेकिन इस सीजन की मेजबानी कौन करेगा? झलक दिखला जा 9 को मशहूर होस्ट और कॉमेडियन मनीष पॉल ने होस्ट किया था, लेकिन इस बार चर्चा चल रही है कि भारती सिंह स्टेज होस्ट करते हुए नजर आएंगी.

इस सीजन में नीति टेलर, धीरज, निया शर्मा जैसी मशहूर हस्तियां एक दूसरे को टक्कर देती नजर आएंगी. लोग भी इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कहा जाता है कि सितंबर के पहले हफ्ते में जब ये शो ऑन एयर होगा तब ही पता चलेगा कि क्या मनीष पॉल का पत्ता भारती सिंह ने काट दिया है या नहीं.

AT Desk
Author: AT Desk

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल