आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की टक्कर अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ से होने वाली है। इसके अलावा आमिर की एक और टेंशन ये है कि उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट कैंपेन चलाया जा रहा है। आमिर की ये फिल्म हॉलीवुड मूवी ‘फॉरेस्ट गंप’ की कॉपी है, जिसे लेकर ट्विटर पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ के खिलाफ लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इस मुद्दे पर अब आमिर खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने कहा, ‘प्लीज मेरी फिल्म का बहिष्कार न करें’ . आमिर ने आगे कहा कि उनकी फिल्मों के बहिष्कार से उन्हें दुख होता है। उन्होंने कहा, ‘सबसे ज्यादा दुख तब होता है, जब लोगों को लगता है कि उन्हें भारत से प्यार नहीं है। लेकिन ये सच नहीं है।’
दरअसल, आमिर खान के खिलाफ ये कैंपेन उनके पुराने बयान को लेकर चलाया गया है, जब उन्होंने ‘भारत की बढ़ती असहिष्णुता’ पर टिप्पणी की थी। करीना के बीते दिनों कुछ विवादित बयान भी ऑनलाइन सामने आ रहे हैं।