श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के सरपंचों के मानदेय में सरकार ने बढ़ोतरी की है। केंद्र शासित प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी की गई एक सूचना के मुताबिक, जम्मू एवं कश्मीर के सरपंचों के मानदेय में कुल 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले जहां सरपंचों को सरकार की तरफ से 2500 रुपये का मानदेय मिलता था, वहीं अब यह बढ़कर 3000 रुपये हो गया है। जम्मू-कश्मीर के सरपंचों को यह नया मानदेय दिसंबर 2019 से ही मिलेगा।
वहीं, जम्मू एवं कश्मीर में लोगों तक पहुंच बनाने के सरकारी कार्यक्रम ‘बैक टू विलेज’ के जरिए सरकार लोगों के अंदर प्रशासन में यकीन पैदा करना चाहती है। आपको बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने और राज्य का 2 केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजन करने के बाद से ही यह क्षेत्र बदलाव के दौर से गुजर रहा है। केंद्र सरकार को यकीन है कि इस कदम से वह इलाके को विकास के मार्ग पर डाल सकेगी।