पेंड्रा, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में रेलवे पेट्रोल मैन की सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया।पेट्रोलिंग मैन ने क्रेक पटरी देखकर फौरन ट्रैक पर आ रही सारनाथ एक्सप्रेस को डेटोनेटर फोड़कर रोक लिया। पेट्रोलिंग मैन के इशारे को भांपते हुए ड्राइवर ने ट्रेन रोक लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दें सारनाथ एक्सप्रेस छपरा से दुर्ग जा रही थी।रेलवेकर्मी की सूझबूझ ने एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। क्रेक पटरी पर गुजरने से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी। ट्रेन खचाखच यात्रियों से भरी थी। ऐसे में कर्मी की एक अहम निर्णय ने बड़े जानमाल के नुकसान होने से बचा लिया।