लांसेट ग्लोबल हेल्थ की एक रिपोर्ट सर्वाइकल कैंसर से होने वाली मौतें सर्वाधिक हिंदुस्तान में होती हैं. स्त्रियों को होने वाले इस सर्वाइकल (गर्भाशय) कैंसर व कई तरह के संक्रमण से एचपीवी नामक टीके (वैक्सीन) से बचाव किया जा सकता है.
इसी तरह बिहार के गोरखपुर व दूसरे इलाकों में बच्चों की मौतों के लिए जिम्मेदार जापानी बुखार से बचाव के लिए जेईवी (जापानी एंसेफेलाइटिस) नामक वैक्सीन दी जा सकती है. वैक्सीनेशन के बाद ढेर सारी बीमारियों व संक्रमण से 90 प्रतिशत तक बचाव किया जा सकता है.