कांकेर। भानुप्रतापपुर के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान के ऊपर आज शाम दो युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह वे जान बचाकर थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नरोत्तम सिंह चौहान ने बताया आज शाम लगभग 6 बजे के आसपास मेन चौक स्थित शंकर गांधी के कपड़ा दुकान में बैठा था, तभी दो युवक संजय उइके एवं उसके साथी मंडावी आये और कहने लगे कि आप नगर पंचायत के पार्षद चुनाव के दौरान 8 नम्बर में जाकर गलत प्रचार प्रसार किये हो और मारपीट करने लगे और हॉकी स्टिक से मारने लगे। किसी तरह में जान बचाते हुए स्टिक को छीनकर वहाँ से भगा और थाना पहुंचा।