सुकमा. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. झीरम घाटी के एक अंधे मोड पर सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी अनियंत्रिक होकर पलट गई. इस हादसे में किसी भी जवान के घायल होने की खबर फिलहाल नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि जवान राशन लेकर सुकमा जा रहे थे. इसी दौरान घाटी के पास ये हादसा हो गया. हादसे के बाद मौके पर पहुंची दरभा पुलिस की टीम ने गाड़ी को क्रेन के सहारे घाटी से निकाला. फिलहाल जवानों को वापस सुकमा कैंप के लिए रवाना कर दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जवानों की अदला बदली हो रही थी. झीरम कैंप से जवानों को सुकमा के दोरनापाल कैंप जाना था. इसी दौरान सीआरपीएफ 206 वीं बटालिटन के जवान दोरनापाल के लिए निकले. जैसे ही जवानों की गाड़ी झीरम इलाके में पहुंची तो घाट के एक अंधे मोड पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.