कर्नाटक के हुबली से तीन पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने एक हत्या के आरोपी को महिला साथी के साथ समय बिताने के लिए होटल में रुकने की इजाजत दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया, तीनों पुलिसकर्मी होटल के बाहर पहरा दे रहे थे। इसी दौरान छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया, इरफान खान नाम के शख्स की हत्या के सिलसिले में बच्चा खान को शनिवार को सुनवाई के लिए बल्लारी से धारवाड़ लाया गया था। अदालत में पेश होने के बाद बच्चा खान ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वह एक होटल में अपनी महिला साथी के साथ वक्त बिताना चाहता है। यह महिला साथी बेंगलुरू से धारवाड़ आई थी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे होटल में रुकने की इजाजत दे दी थी। इतना ही नहीं ये पुलिसकर्मी होटल के बाहर पहरे में भी तैनात हो गए। इसकी जानकारी गोकुल रोड पुलिस को हुई तो होटल में छापेमारी की गई। इस दौरान तीनों पुलिसकर्मियों समेत बच्चा राय और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया बच्चा खान हत्या के मामले में 20 साल से अधिक समय से जेल में है। उन्होंने कहा कि मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।