विधायक प्रतिनिधि के बॉडीगार्ड के सर पर लगी गोली…..मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी …..

303

पलामू। विधायक प्रतिनिधि के बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत हो गयी। बॉडीगार्ड के सर पर गोली लगी है। मृतक का नाम हमीम रसूल बताया जा रहा है। मृतक हमीम विश्रामपुर थाना क्षेत्र के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के प्रतिनिधि इदरीश हवारी का बॉडीगार्ड था। सर पर गोली लगने के बाद रसूल को तत्काल एमएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। SDOP सुरजीत कुमार ने शुरुआती जांच में उसे हथियार का मिस हैंडलिंग का केस बताया है, हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करेगी।

घटना बुधवार की रात बिश्रामपुर थाना क्षेत्र की बतायी जा रहीहै। जानकारी के मुताबिक लाइसेंसी हथियार से ही गोली बॉडीगार्ड को लगी है। पुलिस ने इदरीश हवारी के लाइसेंसी हथियार और गाड़ी को जब्त किया है। ये घटबताया जा रहा है कि बिश्रामपुर बाजार में गाड़ी में बैठे-बैठे हमीम रसूल के सिर में गोली लगी। गोली सिर के आर पार हो गई, उसे इलाज के लिए बिश्रामपुर सीएचसी में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के वक्त कोई गाड़ी पर सवार नहीं था। ऐसे में आशंका हत्या की जतायी जा रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस जांच के बाद ही कुछ कहने को तैयार है। हमीम रसूल बिश्रामपुर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है, बाल लंबे वक्त से इदरीश हवारी का बॉडीगार्ड थी। कुछ महीने पहले ही उन्हें हथियार का लाइसेंस मिला था।ना उस वक्त घटी, जब रेहला थाना क्षेत्र में इदरीश हवारी मुहर्रम के कार्यक्रम में भाग लेकर बिश्रामपुर लौट रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here